सोनीपत में प्रधानमंत्री आवास योजना: 2440 लाभार्थियों को मिला लाभ

-हर गरीब को मिले घर: सरकार की प्राथमिकता

पर तेजी से काम:उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार

सोनीपत, 21 मार्च (हि.स.)। उपायुक्त

डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि केंद्र और हरियाणा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि जिले

के हर गरीब परिवार को अपना घर मिले। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता

के साथ कार्य कर रही है। इसके लिए जिला सोनीपत में 2440 लाभार्थियों को इसका लाभ मिल

रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पात्र लाभार्थियों को आर्थिक सहायता

दी जा रही है, जिनके पास जमीन नहीं है, उन्हें जमीन उपलब्ध कराई जा रही है। शुक्रवार

को लघु सचिवालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में उपायुक्त ने यह जानकारी साझा की।

डॉ.

मनोज कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिले में 5,308 लोगों

ने आवेदन आए 3,083 को स्वीकृति मिली, 1,606 आवेदन अपात्र मिले। 2,440 को अब तक मकान

निर्माण के लिए धनराशि जारी की जा चुकी है। अगले 10 दिनों में बाकी को सहायता राशि

प्रदान कर दी जाएगी। महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत जिले के विभिन्न गांवों

में गरीब परिवारों को 100-100 गज के प्लॉट वितरित किए गए हैं।

उन्होंने

यह भी बताया कि सरकार ने हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित 50 गज के फ्लैट्स, जो अभी तक

आवंटित नहीं हुए थे, को अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स (आरएचसी) योजना के तहत

उद्योग संगठनों को किराए पर देने का निर्णय लिया है। इससे औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत

श्रमिकों को किफायती आवास मिल सकेगा।

सोनीपत हॉफ मैराथन: नशे के खिलाफ

जागरूकता अभियान

उपायुक्त

ने घोषणा की कि 30 मार्च को दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

(डीसीआरयूएसटी), मुरथल में सोनीपत हॉफ मैराथन का आयोजन होगा। यह आयोजन युवाओं को नशे

के खिलाफ जागरूक करने के लिए है, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्य अतिथि होंगे।

मैराथन में 10 लाख रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि भी वितरित की जाएगी। डॉ.

मनोज ने बताया कि गेहूं खरीद सीजन के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली

हैं। खरीद के बाद तुरंत उठान और किसानों के खातों में समय पर भुगतान सुनिश्चित करने

के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। किसानों से मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर

पंजीकरण कराने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर