पीओजेके के सक्रिय कार्यकर्ता डॉ फारुख अब्दुल्ला से मिले

कठुआ, 22 सितंबर (हि.स.)। पीओजेके डिस्पलेस्ड के सक्रिय कार्यकर्ताओ ने अपनी विभिन्न समस्याओं को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ फारुख अब्दुल्ला के समक्ष रखा है। नेशनल कांफ्रेंस के युवा नेता डॉ सुभाश चंद्र की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने डॉ अब्दुल्ला से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में तरनजीत सिंह, हरगीत सिंह, कर्मजीत सिंह और सरदार हरदीप सिंह ने शामिल होकर कई मुद्दों को रखा।

उन्होंने कहा कि विस्थापितों को आज भी हक नहीं मिल पा रहे हैं। विभिन्न क्षेत्रों में उन्हें परेशानियां आ रही हैं। रोजगारी से लेकर अन्य कई समस्याओं से विस्थापित वर्ग परेशान है। वहीं डॉ सुभाश चंद्र ने भी विस्थापितों की समसयाओं को प्रमुखता से उठाया। इसी बीच डॉ फारुख अब्दुल्ला ने प्रतिनिधिमंडल को धैर्यपूर्वक सुना और कहा कि नेशनल कांफ्रेंस विस्थापितों को हर समस्याओं से निकालने को लेकर बचनबद्ध है। उन्होंने युवा नेता डॉ सुभाश चंद्र से संगठन मजबूती के लिए भी प्रयासों को जारी रखने पर जोर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

   

सम्बंधित खबर