पावरग्रिड ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान वॉकथॉन का आयोजन किया

जम्मू, 29 अक्टूबर (हि.स.)। भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के तहत महारत्न कंपनी पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) अपने सभी कार्यालयों में 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि विषय के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह मना रहा है। इस सप्ताह के दौरान जनता, कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें भ्रष्टाचार की बुराइयों और समाज पर इसके प्रभाव पर प्रकाश डाला जाएगा।

पावरग्रिड कार्यालय परिसर के आसपास के क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने के लिए आज क्षेत्रीय मुख्यालय, जम्मू के कर्मचारियों के लिए वॉकथॉन का आयोजन किया गया। वॉकथॉन को उत्तरी क्षेत्र-II के वरिष्ठ महाप्रबंधक (एएम) श्री शफात अहमद वानी ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर श्री शफात अहमद वानी ने इस बात पर जोर दिया कि प्रत्येक नागरिक के सहयोग से आत्मनिर्भर और एकीकृत भारत का सपना साकार किया जा सकता है। उन्होंने हमारे समाज और राष्ट्र से भ्रष्टाचार को खत्म करने और भारत को दुनिया की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने के महत्व पर प्रकाश डाला। वॉकथॉन को हरि झंडी दिखाने से पहले श्री शफात अहमद वानी ने सभी कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।

इस वॉकथॉन में अनिल मारवाह, वरिष्ठ महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग), रंजन भोला, महाप्रबंधक (वाणिज्यिक), विनोद पी बखला, महाप्रबंधक (मानव संसाधन), जगतराम, महाप्रबंधक (एएम) और पावरग्रिड के सभी वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर