जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के एक कारोबारी भी घायल
- Admin Admin
- Apr 22, 2025

रायपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक कारोबारी को भी गोली लगी है। कारोबारी का नाम दिनेश मिरानिया है। वे राजधानी रायपुर के समता कालोनी के निवासी हैं और रायपुर के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं। वे अपनी पत्नी, दो बच्चों शौर्य व लक्षिता के साथ घूमनेगए हुए हैं। इसकी पुष्टि उनके पुत्र शौर्य मिरानिया ने की है।
शौर्य ने अपने परिवार और पत्रकारों को फोन पर बताया कि वह पिता दिनेश मिरानिया, मां नेहा मिरानिया और अपनी बहन लक्षिता मिरानिया के साथ पहलगाम घुमने गए हुए हैं। इसी दौरान आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें उनके पिता दिनेश मिरानिया भी घायल हो गए हैं। इसके बाद आतंकवादी वहां से भाग गए। सभी घायलों को अनंतनाग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके पिता के स्वास्थ्य के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है। परिवार के लोग उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा