पहलगाम आतंकी हमला सुरक्षा और खुफिया विफलता पर गंभीर सवाल उठाता है-मीर
- Neha Gupta
- Apr 24, 2025


जम्मू, 24 अप्रैल । कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने गुरुवार को कहा कि पहलगाम आतंकी हमला सुरक्षा और खुफिया विफलता के गंभीर सवाल उठाता है। कश्मीर के रिसॉर्ट शहर पहलगाम के पास बैसरन में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस विधायक दल के नेता मीर ने सरकार से पूछा कि इलाके में सुरक्षा क्यों नहीं थी। मीर ने कहा कि पहलगाम हमला सुरक्षा और खुफिया विफलता के बड़े सवाल उठाता है। मीर ने कहा कि इलाके में सुरक्षा क्यों नहीं थी जो आमतौर पर होती है। सरकार को जवाब देना चाहिए। बैसरन पर्यटकों का पसंदीदा स्थल है और यहां हर दिन कई पर्यटक आते हैं।