पाकिस्तान में हथियारबंद लोगों ने ग्वादर जिले में कई वाहनों को आग लगाकर फूंका



इस्लामाबाद, 05 मार्च (हि.स.)। पाकिस्तान में अज्ञात हथियारबंद लोगों ने कई वाहनों को आग लगाकर फूंक दिया। यह वारदात सोमवार देररात अशांत बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर जिले में हुई है। अधिकारियों के अनुसार, ग्वादर जिले में पसनी और ओरमारा के बीच मकरान तटीय राजमार्ग-10 को अवरुद्ध करने के बाद रसोई गैस टैंकर सहित कई वाहनों में आग लगा दी गई। यह जिला बलूचिस्तान प्रांत के दक्षिण में है। इसकी सीमा दक्षिण में अरब सागर और पश्चिम में ईरान के सिस्तान से लगती है ।

डान अखबार के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि हथियारबंद लोगों के बड़े समूह ने सबसे पहले राजमार्ग के मकोला क्षेत्र में बैरिकेडिंग की। इसके बाद गुजरने वाले वाहनों को रोका। उन्होंने कराची से ईरान लौट रहे खाली एलपीजी टैंकरों सहित कई वाहनों को नियंत्रण लेने के बाद आग लगाकर फूंक दिया। एसएसपी (हाइवे पुलिस) हाफिज बलूच ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आग लगाकर फूंके गए वाहनों में छह एलपीजी टैंकर और एक हाइवे पुलिस का वाहन शामिल है। तीन एलपीजी टैंकर किसी काम के नहीं बचे हैं। बाकी का कुछ ढांचा सलामत है।

एसएसपी हाफिज ने बताया कि हमलावरों ने गोलियां चलाकर तीन टैंकरों के टायर पंक्चर कर दिए। इस दौरान बंदूकधारियों ने एक राजमार्ग पुलिस चौकी पर हमला किया। गश्त कर रहे पुलिस अधिकारियों के हथियार छीनकर उन्हें निहत्था कर दिया। हमलावर तीन घंटे से अधिक समय तक राजमार्ग पर बवाल काटते रहे। एसएसपी ग्वादर ने कहा कि हथियारबंद लोगों ने भागने से पहले हाइवे पुलिस के एक वाहन में भी आग लगा दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

   

सम्बंधित खबर