गाजा में स्थायी युद्धविराम के लिए पाकिस्तान ने यूएनएससी से की अपील

न्यूयॉर्क, 22 मार्च (हि.स.)। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) से आग्रह किया है कि वह इजराइल को तुरंत गाजा में सैन्य हमले रोकने का आदेश दे और वहां स्थायी और निरंतर युद्धविराम लागू करने के लिए दबाव बनाए। पाकिस्तान का कहना है कि इससे घिरे हुए क्षेत्र में मानवीय सहायता बहाल की जा सकेगी।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 15 सदस्यीय बैठक के दौरान पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि मुनीर अकबर ने कहा कि गाजा की 90 प्रतिशत से अधिक आबादी भुखमरी का शिकार हो रही है, क्योंकि इजराइल की नाकेबंदी के कारण खाद्य और चिकित्सा आपूर्ति बाधित हो गई है। उन्होंने कहा कि नवजात शिशुओं की मौतें भी बढ़ रही हैं, जिससे वहां की स्थिति और भी गंभीर हो गई है।

अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करते हुए अकबर ने कहा कि गाजा में चिकित्सा सुविधाओं और बुनियादी जरूरतों की भारी कमी है। उन्होंने कहा कि इजराइल की लगातार बमबारी और हमलों ने लाखों लोगों को विस्थापित कर दिया है, और अगर तुरंत युद्धविराम लागू नहीं किया गया, तो यह संकट और गहरा सकता है।

यूएनएससी से पाकिस्तान की मांग

-इजराइल को तुरंत अपने सैन्य हमले रोकने के लिए मजबूर किया जाए।

-गाजा में तत्काल और अनिश्चितकालीन युद्धविराम लागू किया जाए।

-घिरे हुए लोगों तक मानवीय सहायता की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

-फिलिस्तीनियों के मौलिक अधिकारों की रक्षा की जाए।

पाकिस्तान की इस अपील पर अब अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजरें टिकी हैं। कई देशों ने पहले ही गाजा में मानवीय सहायता की बहाली और युद्धविराम की जरूरत पर बल दिया है, लेकिन इजराइल अब भी सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने सैन्य अभियान को जारी रखे हुए है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

   

सम्बंधित खबर