हत्या के आरोपियों पर पालघर के एसपी यतीश देशमुख ने रखा 50 हजार का इनाम

मुंबई, 17 सितंबर (हि.स.)।

पालघर के मोखाड़ा तहसील मेंवैतरणा नदी में हत्या के बाद बरामद शव के मामले में आरोपियों की तलाश तेज़ करने के लिए पालघर के पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख ने जानकारी देने वालों को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी।दरअसल, 12 जुलाई को मोखाड़ा तहसील के खोडाला–कसारा रोड किनारे नदी से पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया था। दोनों पैर जंगली बेल से बंधे थे। पोस्टमार्टम और जांच के बाद शव की पहचान शरद कोंडाजी बोडके (31), निवासी मोडाले, इगतपुरी (जिला नाशिक) के रूप में हुई। शव की पुष्टि उसकी पत्नी और बहन ने की।पुलिस का मानना है कि अज्ञात लोगों ने शरद की बेरहमी से हत्या कर उसका शव नदी में फेंक दिया। मोखाड़ा थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, लेकिन इनाम की घोषणा के बाद पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जे सिंह

   

सम्बंधित खबर