
आठ कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज
पलवल, 18 अप्रैल (हि.स.)। पलवल में विक्टोरिया ऑटो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से 15 हजार 115 किलोग्राम स्टेनलेस स्टील का कच्चा माल चोरी हो गया। कंपनी के एचआर ने पुलिस को मामले की शिकायत दी। पुलिस आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
कंपनी के एचआर मोहित फुलारा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि धतीर गांव के पास स्थित कंपनी में 8 अप्रैल को माल का वजन किया गया। इस दौरान कुल वजन में 15 हजार 115 किलोग्राम की कमी पाई गई। एचआर ने कंपनी के 8 कर्मचारियों पर चोरी का शक जताया है। इनमें संदीप, जसवंत, वेद, धीरज, महेश, लक्ष्मण, धनराज और जनार्दन शामिल हैं। सभी आरोपी कंपनी में नौकरी करते हैं। कंपनी ने पुलिस को आरोपियों के मोबाइल नंबर भी उपलब्ध करा दिए हैं।
थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर 8 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। कंपनी में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही हैं। इससे यह पता लगाया जाएगा कि आरोपी कच्चे माल को किस तरह से ले गए। फिलहाल मामले की जांच में लगी हुई है, पुलिस टीम ने कंपनी में जाकर मौका मुआयना किया। पुलिस का कहना है कि जांच के तुरंत बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग