पलवल: केएमपी एक्सप्रेस-वे पर वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

पलवल, 4 अप्रैल (हि.स.)। केएमपी एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यादूपुर फ्लाईओवर के पास वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई व उसका साथी घायल हो गया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान राम अवतार के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के भरतुआ गांव का रहने वाला था। राम अवतार गुरुग्राम के मानेसर में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। हादसे के समय वह अपने साथी राहुल के साथ ड्यूटी खत्म करने के बाद घर लौट रहा था।सदर थाना प्रभारी एएसआई आयुष यादव ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के पिता उदयवीर ने पुलिस को शिकायत दी है। उदयवीर ने बताया कि वह प्राइवेट वाहन से आ रहा था। केएमपी टोल प्लाजा पर उसे अपने बेटे की दुर्घटनाग्रस्त बाइक मिली। इसके बाद वह जिला नागरिक अस्पताल पलवल पहुंचा, जहां शवगृह में उसने अपने बेटे की पहचान की। पुलिस ने अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस केएमपी एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर वाहन और ड्राइवर की तलाश कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर