संजय राऊत को शायराना अंदाज में विज का जवाब:बोले- आरएसएस हमारा शक्ति का केंद्र; ममता बनर्जी को दोबारा दी नसीहत

महाराष्ट्र के शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राऊत ने मुंबई में दावा किया था कि पीएम मोदी अपने रिटायरमेंट की चर्चा करने के लिए आरएसएस मुख्यालय पहुंचे थे। जिसपर पलटवार करते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने शायराना अंदाज में उनको जवाब दिया है। दरअसल दो दिन पूर्व भारत के पीएम नरेंद्र मोदी आरएसएस मुख्यालय नागपूर पहुंचे थे। जिसपर शिवसेना (UBT)के सांसद ने ब्यान देते हुए दावा किया कि पीएम मोदी अपने रिटायरमेंट प्लान पर चर्चा करने के लिए संघ मुख्यालय गए थे। उन्होंने भाजपा की 75 साल की उम्र में रिटायर होने की पॉलिसी का जिक्र किया। पीएम मोदी भी इस साल सितंबर में 75 साल की आयु पूरी कर लेंगे। शायराना अंदाज में दिया विज ने जवाब "हम घर में क्या पकाते हैं इसकी तुम्हें खुशबू भी नहीं आएगी यह बात सोच सोच कर तुम्हें सारा दिन रात सताएगी हम तो सोते हैं चैन से, तुम्हें रात भर नींद भी नहीं आएगी" आरएसएस हमारे लिए शक्ति का केंद्र है अनिल विज ने कहा कि आरएसएस हमारे लिए शक्ति का केंद्र है, आरएसएस हमारे लिए ही नहीं बल्कि सारे देश के लिए राष्ट्रभक्ति की भावना है और राष्ट्र भक्ति की भावना कूट-कूट कर भरने के लिए मानी जाती है। उन्होंने कहा कि अगर वहां पर कोई जाता है तो उसमें किसी प्रकार की किसी को तकलीफ नहीं होनी चाहिए। आप (विपक्ष) कहां-कहां जाते हैं किस-किस के पास जाते हैं अगर हम बता देंगे तो बखेड़ा हो जाएगा। इसलिए इतना व्यक्तिगत नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी आस्था है, तो हम क्यों नहीं जाएंगे क्योंकि तुम (विपक्ष) नास्तिक हो, तुम्हारी ना किसी परमात्मा में आस्था, न लोगों में आस्था है। हमारी जहां जहां आस्था है हम जाते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की जहां जहां आस्था है वहां वहां जायेंगे। एक बार फिर ममता बनर्जी को दी नसीहत काबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुत बड़ा आयोजन करवा दिया और वहां पर किसी की हिम्मत नहीं है कि कोई गुंडागर्दी करे। लेकिन, बंगाल में किसी को डर नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि ममता बनर्जी को योगी जी से कुछ दिन के लिए ट्यूशन रख लेनी चाहिए

   

सम्बंधित खबर