पलवल : शादी का झांसा देकर युवती का अपहरण,मुकदमा दर्ज

पलवल, 18 फ़रवरी (हि.स.)। पलवल में एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। युवक पर आरोप है कि वह लड़की को शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर ले गया। पुलिस में दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि उसके भाई-भाभी की मौत हो चुकी है। इसके बाद से उसकी भतीजी उनके पास ही रह रही थी। उनको पता चला है कि राहुल नाम का युवक उनकी भतीजी के संपर्क में था। वह युवती को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया। परिवार ने काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद युवती के चाचा ने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई।

सदर थाना प्रभारी एएसआई आयुष यादव ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी राहुल के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की विशेष टीम युवती और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों का सुराग लगा लिया जाएगा। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तलाश तेज कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर