पलवल में विधवा से रेप का आरोपी गिरफ्तार

पलवल, 12 अप्रैल (हि.स.)। पलवल पुलिस ने एक विधवा महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बहीन थाना प्रभारी रेणू शेखावत ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि 4 अप्रैल को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विधवा महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रात को डिगम्बर नामक व्यक्ति उसके घर में घुस आया और डरा धमकाकर रेप किया। रेप के बारे में किसी को बताने पर आरोपी ने विधवा महिला को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस संबंध में सभी वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए लिए।

होडल सीआईए प्रभारी जगमिंद्र नागर ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि विधवा महिला के साथ तीन अप्रैल की रात को रेप करने के आरोपी पकड़ने के लिए उनकी टीम व बहीन थाना की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर