पलवल :अवैध कॉलोनियों पर तत्काल प्रभाव से की जाए कार्रवाई : उपायुक्त

पलवल, 7 अप्रैल (हि.स.)। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि जिले में अवैध कॉलोनियों पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए। अवैध कॉलोनियां जिले में नहीं पनपे, इसको लेकर विभाग के अधिकारी समय-समय पर कार्रवाई करते रहें। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने सोमवार को जिला सचिवायल स्थित सभागार में टास्क फोर्स कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की।

बैठक में उपायुक्त ने जिला नगर योजनाकार विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में अवैध कॉलोनियों को लेकर लगातार कार्रवाई जारी रखी जाए। उन्होंने टास्क फोर्स द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में भी समीक्षा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा लगातार अवैध कॉलोनियों को लेकर कार्रवाई की जा रही है।

अप्रैल के प्रथम सप्ताह में टास्क फोर्स द्वारा 7 स्थानों पर बनाई जा रही अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करते हुए नष्ट करवाया गया है। यह कार्रवाई मुंडकटी और होडल में पनप रही अवैध कॉलोनियों पर की गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अवैध कॉलोनियों पर यह कार्रवाई जारी रहेगी। उपायुक्त ने कहा कि अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई निरंतर जारी रहे। वहीं जिले में जगह-जगह हो रहे अवैध निर्माण पर भी कार्रवाई की जानी सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर एसडीएम ज्योति, एसडीएम गुरमीत सिंह, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, जिला राजस्व अधिकारी बलराज दांगी व तहसीलदार प्रेम प्रकाश सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर