बड़ू साहिब में बैसाखी पर धूमधाम से निकाला गया नगर कीर्तन

नाहन, 12 अप्रैल (हि.स.)। बैसाखी के पावन अवसर पर गुरुद्वारा बड़ू साहिब में गुरबाणी और सेवा भावना के साथ धूमधाम से नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। पंज प्यारे की अगुवाई में निकाले गए नगर कीर्तन में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। गुरु साहिब की पालकी को गुरुद्वारा बड़ू साहिब से लाना मच्छेर तक और पुनः गुरुद्वारे तक सुसज्जित रूप में ले जाया गया।

करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे इस मार्ग में श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह फल, जूस और पानी जैसी सेवाएं नि:शुल्क वितरित की गईं। साथ ही गुरु साहिब का अटूट लंगर भी श्रद्धालुओं के लिए लगाया गया जिसमें बड़ी संख्या में संगत ने प्रसाद ग्रहण किया।

बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में कृषि कॉलेज बड़ू साहिब के सहयोग से दो दिवसीय किसान मेले का भी आयोजन किया गया है। मेले में आसपास के क्षेत्रों से आए किसानों ने अपनी फसलों और कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। एडमिशन एवं प्लेसमेंट निदेशक बलराज सिंह के अनुसार इस अवसर पर उत्कृष्ट कृषि उत्पाद लाने वाले किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा।

कार्यक्रम के अंतर्गत नगर कीर्तन, कीर्तन दीवान, निशान साहिब की सेवा, अमृत संचार तथा किसान मेले जैसे आयोजनों के साथ-साथ 13 अप्रैल को पारंपरिक दंगल का आयोजन भी किया जाएगा।

गुरुद्वारा बड़ू साहिब के प्रमुख जगजीत सिंह उर्फ काकावीर ने जानकारी दी कि यह आयोजन हर वर्ष की भांति इस बार भी अत्यंत श्रद्धा, सेवा और उल्लास के साथ बैसाखी पर्व पर संपन्न हो रहा है। उन्होंने संगत से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर