
प्रयागराज,01 अप्रैल (हि.स.)। नवाबगंज थाने की पुलिस टीम ने दहेज हत्या मामले में फरार चल रहे दो महिलाओं को शहावपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित महिलाओं में सराय ममरेज थाना क्षेत्र के सेमरी प्रतापपुर गांव निवासी रेशमा पटेल पत्नी जिला लाल पटेल और ज्योति पटेल पुत्री जियालाल है।
उल्लेखनीय है कि नवाबगंज थाने में इस वर्ष धारा-69/108/3(5) भारतीय न्याय संहिता व 3/4 डी.पी.एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें ज्योति पटेल और रेशमा पटेल वांछित थी। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल