पलवल: बच्चों के विवाद में बड़ों का खूनी संघर्ष, फायरिंग व पथराव के बाद नौ के खिलाफ मामला दर्ज
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

पलवल, 9 अप्रैल (हि.स.)। कैंप थाना क्षेत्र के रहराना गांव में बच्चों के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इसके ब एक पक्ष ने दूसरे के घर में घुसकर पथराव किया और फायरिंग की। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार प्रेमवती नामक महिला ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी धर्मेंद्र, दीपक, संजू और बिचपड़ी गांव के उधम, सुमित समेत 4-5 लोग गाली-गलौज करते हुए उनके घर आ गए। आरोपियों ने घर पर पथराव शुरू कर दिया।
विरोध करने पर उन्होंने फायरिंग कर दी। परिवार ने अपनी जान बचाने के लिए कमरे में शरण ली। प्रेमवती का बेटा छत पर था, जिसे देखकर आरोपियों ने छत की तरफ भी कई राउंड फायर किए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से पत्थर, टूटा सामान और खाली कारतूस बरामद किए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पांच नामजद समेत 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कैंप थाना प्रभारी यशवीर सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से रहराना गांव के धनपाली ने शिकायत दर्ज कराई है कि उधम पुत्र जयवीर ने उसके बेटे अंश व उमर को रास्ते में रोककर मारपीट की। जिसका उलाहना देने वह उनके घर गई, तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। मौके पर झगड़े का शोर सुनकर गांव के लोग पहुंच गए तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि आज तो गांव के लोगों ने बचा लिया, आइंदा मौका मिला तो जान से खत्म कर दूंगा। पुलिस ने इस संबंध में उधम के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग