
पलवल, 7 अप्रैल (हि.स.)। जिला पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण-17 चलाकर एसपी चंद्र मोहन के नेतृत्व में 28 टीमों का गठन किया गया। इन टीमों में 224 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। पुलिस ने अवैध शराब के मामले में 13 आरोपियों को पकड़ा। इनसे 182 बोतल देसी शराब, 14 बोतल अंग्रेजी शराब और 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
वहीं जुआ खेलने के चार मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया। इनसे 5,750 रुपए जब्त किए गए। एनडीपीएस एक्ट के तहत दो आरोपियों से 17 किलो 300 ग्राम गांजा और 12 ग्राम स्मैक बरामद की गई। शस्त्र अधिनियम के तहत तीन आरोपियों से तीन देसी कट्टा, एक देसी गन और 16 कारतूस जब्त किए गए। पुलिस ने लंबे समय से फरार पांच बेल जंपर को भी पकड़ा। इसके अलावा पुराने मामलों में फरार 26 आरोपी भी गिरफ्तार किए गए। वहीं अभियान में एक बाइक, एक मोबाइल और 45 हजार रुपए नकद बरामद हुए। गलत दिशा में चल रहे 262 वाहनों का चालान भी काटा गया। एसपी चंद्र मोहन ने कहा कि जिले में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने अपराधियों को या तो जिला छोड़ने या अपराध छोड़ने की चेतावनी दी। उन्होंने लोगों से अपराध की सूचना 112 पर देने को कहा और सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखने का आश्वासन दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग