पलवल में वकील से मांगी 25 लाख की फिराैती,सोशल मीडिया पर दी मारने की धमकी
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

पलवल, 4 अप्रैल (हि.स.)। जिले में एक वकील को इंस्टाग्राम पर धमकी देने का मामला सामने आया है। प्रकाश विहार कॉलोनी के रहने वाले वकील अजय हुड्डा को इंस्टाग्राम पर अश्लील गालियां दी गईं और 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। आरोपी ने धमकी दी कि अगर फिरौती नहीं दी तो जान से मार देंगे। पीड़ित ने कैंप थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के साथ इंस्टाग्राम के तीन पेज भी जमा किए गए हैं, जिनमें आरोपी द्वारा भेजे गए धमकी भरे संदेश हैं।
मामले में एक अहम पहलू यह है कि पीड़ित के बड़े भाई टीकाराम हुड्डा की अंतर्जातीय शादी के कारण कुछ लोग परिवार से रंजिश रखते हैं। इसी वजह से टीकाराम पर कई बार जानलेवा हमले हो चुके हैं। इन हमलों के चलते 2007 से उन्हें सुरक्षा के लिए गनमैन दिया गया है।जून 2023 में टीकाराम पर हुए हमले में गनमैन को गोली चलानी पड़ी थी, तभी उनकी जान बच पाई थी। पीड़ित का मानना है कि भाई की सुरक्षा व्यवस्था के कारण अब दुश्मन उसे निशाना बना रहे हैं। अजय हुड्डा पलवल कोर्ट में वकालत करते हैं और उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।
कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। कैंप थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग