
पलवल, 13 मार्च (हि.स.)। पलवल जिला पुलिस ने लूट की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। हसनपुर थाना पुलिस ने इन आरोपियों को पिछले साल अगस्त में हुई लूट के मामले में पकड़ा है। आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है।
थाना प्रभारी मलखान सिंह ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि 25 अगस्त 2024 को नाई नंगला के रहने वाले सुंदर ने शिकायत दर्ज कराई थी। सुंदर पलवल से कुशक गांव जा रहा था, तभी दोपहर करीब तीन बजे तीन युवकों ने बाइक से उसका रास्ता रोका। आरोपियों ने मारपीट कर उसका मोबाइल और बाइक लूट ली और धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने जांच के बाद सेलोटी के प्रिंस और तुषार, हरी नगर के अजय उर्फ हब्सी, तथा गुलावद गांव के पवन उर्फ शूटर और विनय उर्फ अंकुश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है। आरोपियों को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जांच में यह भी सामने आया कि प्रिंस और पवन के खिलाफ फरीदाबाद और पलवल के विभिन्न थानों में लूट और अवैध हथियार रखने के छह अन्य मामले भी दर्ज हैं। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और उनके अन्य आपराधिक मामलों की जांच भी की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग