पलवल : फर्जी सिम और जानकार बन करता था धोखाधड़ी, ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 09, 2025
पलवल, 9 जनवरी (हि.स.)। फर्जी सिम कार्ड जरिए जानकार बनकर लोगों के साथ धोखाधडी करके ऑनलाइन ठगी करने के मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गुरुवार काे एक ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी से बरामद सिम कार्ड पर उसके खिलाफ एनसीआर पोर्टल पर तीन शिकायतें रजिस्टर्ड है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि एसआई संदीप कुमार अपनी टीम के साथ आगरा चौक पर मौजूद था। तभी उन्हें सूचना मिली कि जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) के देवसरस गांव का रहने वाला सरुप उर्फ शाहरुख फर्जी सिम का इस्तेमाल करके लोगों से जानकार बनकर धोखाधडी करके ऑनलाइन ठगी करता है। आरोपी केएमपी एक्सप्रेस-वे कट के पास गुरुग्राम जाने वाले रोड पर कहीं जाने के लिए खड़ा हुआ है। उन्होंने तुरंत मौके पर छापेमारी की और युवक को काबू कर लिया। युवक ने अपना नाम सरुप उर्फ शाहरुख बताया। आरोपी के पास से मिले मोबाइल के टैक्स मैसेज में लोगों को बैंक खाते में पैसे आने का गलत मैसेज भेजने बारे संदिग्ध मैसेज मिले, जो अलग-अलग लोगों के मोबाइल नंबरों पर भेजे हुए थे। मोबाइल से बरामद सिम असम के रहने वाले सैफूदीन अहमद नामक व्यक्ति के नाम पंजीकृत है। उक्त नंबर के खिलाफ एनसीआर पोर्टल पर तीन शिकायत रजिस्टर्ड मिली है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जांच अधिकारी एसआई नरेश कुमार ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी द्वारा की गई वारदातों की जानकारी जुटाई जाएगी और इसके नेटवर्क से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग