पलवल :  प्रधानमंत्री जनहित के मुद्दों को मन की बात कार्यक्रम में करते हैं सांझा : गौरव गौतम

मन की बात कार्यक्रम का किया गयाखेल राज्य मंत्री के साथ लोगों ने देखी साबरमती रिपोर्ट फिल्म

पलवल, 24 नवंबर (हि.स.)। युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, खेल एवं कानून और विधायी राज्य मंत्री हरियाणा सरकार गौरव गौतम ने पप्पन प्लाजा के नजदीक सैम सिनेमा हॉल में स्थानीय लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात का लाइव प्रसारण देखा। इसके उपरांत खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम के साथ स्थानीय लोगों ने सैम सिनेमा में साबरमती रिपोर्ट फिल्म भी देखी।

खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात का कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को टेलीकास्ट किया जाता है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा जनहित के मुद्दों को लेकर अपने विचारों को आमजन के साथ सांझा करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम से लोगों में देशभक्ति, अनुशासन और समाज सेवा की भावना जागृत होती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम में युवाओं की चर्चा करते है जो नि:स्वार्थ भाव से समाज के लिए कार्य कर रहे है। प्रधानमंत्री के विचारों से लोगों के जीवन में बदलाव आ रहा है। इससे लोगों को प्रेरणा मिल रही है।

वहीं राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि साबरमती फिल्म गोधरा कांड पर आधारित है और सत्य घटनाओं को उजागर करती है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को साबरमती फिल्म देखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने इतिहास को कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि साबरमती फिल्म को अवश्य देखें। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, बीरपाल दीक्षित, सैम सिनेमा के ऑनर अमन शर्मा, प्रबंधक नईम अहमद, देवेंद्र शर्मा, गिरिश कौशिक सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर