महिला समेत आठ के खिलाफ मामला दर्ज
पलवल, 1 जनवरी (हि.स.)। पलवल जिले में तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी कन्वेंस डीड और अथॉरिटी लेटर बनाकर सरकारी जमीन बेचने का मामला सामने आया है। शहर थाना पुलिस ने तहसीलदार पलवल की शिकायत पर महिला सहित आठ के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
तहसीलदार पलवल ने दी शिकायत में कहा कि पातली खुर्द गांव में जमीन की फर्जी कन्वेंस डीड और अथॉरिटी लैटर बनाया गया है, जिस पर तहसीलदार फरीदाबाद के फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके आधार पर 28 दिसंबर-2023 को पंजीकृत कराई गई थी। जिसकी तहसीलदार पलवल की शिकायत पर जांच इकोनॉमिक सैल से कराई गई। जांच में पाया कि तहसीलदार फरीदाबाद द्वारा पातली खुर्द का रकवा विभाग द्वारा बेचना नहीं पाया गया, न ही कोई कन्वेंस डीड या सेल डीड जारी की गई थी। जांच में पाया गया कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ललित, मधुबाला, सुंदर, दिनेश, बबली, अर्जुन, मूलचंद व मामचंद ने सरकार को हानि पहुंचाने की नीयत से कार्य किया गया है। निजी फायदा लेने के लिए आपस में साजबाज होकर फर्जी पत्र तैयार करके मिलीभगत से 28 दिसंबर 2023 को सेल डीड 10109, 19 जनवरी 2024 को सेल डीड नंबर 10942 व दो फरवरी 2024 को सेल डीड नंबर 11291 तहसील पलवल में तैयार करवाई। शहर थाना प्रभारी राधेश्याम के अनुसार तहसीलदार की शिकायत पर ललित, मधुबाला, सुंदर, दिनेश, बबली, अर्जुन, मूलचंद व मामचंद के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग