पलवल : सिविल अस्पताल में 16 वेंटिलेटर वाला बच्चों का आईसीयू वार्ड तैयार
- Admin Admin
- Aug 12, 2025
पलवल, 12 अगस्त (हि.स.)। जिला नागरिक अस्पताल में बच्चों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 16 वेंटिलेटर वाला विशेष आईसीयू वार्ड अब इसी माह से शुरू होने जा रहा है। मंगलवार को एसएमओ डॉ. सुरेश बडोलिया ने वार्ड का निरीक्षण किया और अस्पताल स्टाफ को इसे शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।
यह वार्ड अस्पताल की पहली मंजिल पर लगभग साढ़े तीन वर्ष पहले एक करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था, लेकिन स्टाफ की कमी के कारण अब तक शुरू नहीं हो सका। लंबे समय से जिले में बच्चों के लिए वेंटिलेटर सुविधा की कमी महसूस की जा रही थी। अब अस्पताल प्रशासन ने मौजूदा स्टाफ के सहयोग से इसे संचालन में लाने का निर्णय लिया है, जिससे मरीजों को जिला मुख्यालय पर ही गंभीर बीमारियों का उपचार मिल सकेगा और रेफर मामलों में कमी आएगी।
वर्तमान में अस्पताल में बच्चों के लिए कुल 40 बेड हैं, जिनमें से 24 बेड पर पहले से ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है। इनमें से 16 बेड को अपग्रेड कर वेंटिलेटर युक्त आईसीयू वार्ड में बदला गया है। यह सुविधा 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए उपलब्ध होगी। गंभीर संक्रमण, सांस संबंधी समस्या या अन्य जटिल बीमारियों से पीड़ित बच्चों को अब पलवल में ही आपातकालीन जीवन रक्षक उपचार मिल सकेगा।
निरीक्षण के दौरान एसएमओ ने वार्ड में मौजूद कमियों को दूर करने के निर्देश दिए और कहा कि सभी उपकरणों की जांच, सफाई, स्टरलाइजेशन और स्टाफ की तैनाती समय पर पूरी की जाए, ताकि वार्ड बिना किसी बाधा के शुरू हो सके। उन्होंने बताया कि इस सुविधा से न केवल पलवल बल्कि आसपास के जिलों के बच्चों को भी लाभ मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग



