
दोस्त की बहन की शादी में आए युवक को मारी थी गोली
पलवल, 15 मार्च (हि.स.)। पलवल में दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने आए युवक पर गोली चलाने के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। मुंडकटी थाना पुलिस ने आरोपी लोकेश को 14 मार्च को हिरासत में लिया। घटना दो मार्च की है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, ताकि अन्य आरोपियों को भी जल्द काबू किया जा सके।
मिली जानकारी के अनुसार गांव सौंदहद का आकाश अपने दोस्त सुनील की बहन की शादी में आया था। वह गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता है। सुबह जब वह सुनील के घर के बाहर था, तभी आरोपियों ने उस पर गोली चला दी। घायल आकाश के मामा संजीव की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया। पहले आरोपी सुमित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी लोकेश को भी पकड़ लिया।
मुंडकटी थाना प्रभारी रेणु शेखावत ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि लोकेश ने पूछताछ में बताया कि उसने पुरानी रंजिश के चलते बदला लेने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लिया है। इस दौरान वारदात में इस्तेमाल किए देसी कट्टे की बरामदगी और अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। पुलिस का कहना है कि मामले में फरार अन्य आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग