हीरो डब्ल्यूपीजीटी के पांचवें चरण में वाणी को स्नेहा से मिलेगी कड़ी चुनौती
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

गुरुग्राम, 4 मार्च (हि.स.)। हीरो विमेंस प्रो गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के पांचवें चरण में अनुभवी वाणी कपूर अपनी शानदार लय बरकरार रखने उतरेंगी। वाणी ने पिछले महीने चौथे चरण में रोमांचक जीत दर्ज की थी और अब क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब में होने वाले इस टूर्नामेंट में एक और खिताब अपने नाम करने की कोशिश करेंगी।
इस टूर्नामेंट में कुल 38 खिलाड़ी भाग ले रही हैं, जिसमें 5 एमेच्योर गोल्फर भी शामिल हैं।
टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 16 लाख रुपये रखी गई है।
वाणी को इस बार कड़ी चुनौती स्नेहा सिंह से मिलने की संभावना है, जो इस सीजन में दो खिताब जीतकर हीरो ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर बनी हुई हैं। इसके अलावा अमनदीप द्राल, जो लेडीज यूरोपियन टूर (एलइटी) में खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रही हैं। गौरिका बिश्नोई और रिधिमा दिलवारी भी खिताबी दौड़ में शामिल होंगी।
स्नेहा सिंह और रिधिमा दिलवारी ने पिछले टूर्नामेंट के फाइनल राउंड में 66 और 67 का स्कोर कर शीर्ष तीन में जगह बनाई थी, जिससे उन्होंने अपनी बेहतरीन फॉर्म का संकेत दिया है।
भारतीय प्रोफेशनल गोल्फर हाल के वर्षों में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया में खेलने के लिए जा रही हैं। लेडीज यूरोपियन टूर (एलइटी) में भी कई भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
इस टूर्नामेंट में कई युवा खिलाड़ी भी भाग ले रही हैं, जो हाल के वर्षों में अपनी छाप छोड़ने में सफल रही हैं। इनमें जैस्मिन शेखर, जिन्होंने 2024 में कई बार खिताब जीते, और अन्विता नरेंद्र, जो सफलता का स्वाद चख चुकी हैं, शामिल हैं।
हीरो ऑर्डर ऑफ मेरिट में इस समय स्नेहा सिंह शीर्ष पर हैं, जबकि वाणी कपूर और जैस्मिन शेखर उनके ठीक पीछे बनी हुई हैं।
क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब लंबे समय से डब्ल्यूपीजीटी का नियमित स्थल रहा है। यह गुरुग्राम में इस महीने होने वाले दो टूर्नामेंटों में से पहला है। छठा चरण डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में खेला जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे