पलवल:हरियाणाा से नशों के खात्मे के लिए एकजुटता से प्रयास जरूरी:हरिंद्र सिंह
- Admin Admin
- Apr 10, 2025

पलवल, 10 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा सरकार की ओर से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में शुरू की गई साईक्लोथॉन-2.0 ने उपमंडल हथीन के गांव भीमसीका से जिला पलवल की सीमा में प्रवेश किया। इसके उपरांत साइक्लोथॉन उटावड़, कोट व बहीन होते हुए जिला के उपमंडल होडल पहुंची। साइक्लोथॉन के काफिले में शामिल सदस्यों के स्वागत एवं आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से होडल स्थित राजकीय महाविद्यालय में नशा मुक्त हरियाणा थीम पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा कला परिषद सहित अन्य कलाकारों ने एक से बढक़र एक प्रस्तुति देते हुए लोगों को नशा करने से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करते लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। होडल विधायक हरिंद्र सिंह ने सांस्कृतिक संध्या का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया।
सांस्कृतिक संध्या में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया और जवाहर सिंह सोरोत, नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि शीशपाल, उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, एडीसी अखिल पिलानी, एसडीएम होडल बेलीना सहित अन्य अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। विधायक
विधायक हरिंद्र सिंह ने सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आमजन को जागरूक करते हुए नशा छोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा को ‘नशा मुक्त हरियाणा’ बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से जन-जागरूकता मुहिम के रूप में शुरू की गई साइक्लोथॉन रैली हरियाणा के प्रत्येक जिले में दस्तक देते हुए हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए नागरिकों को जागरूक करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह मुहिम न केवल नई पीढिय़ों के भविष्य को अंधकारमय होने से बचाने वाली है, बल्कि हमारे सामाजिक ताने-बाने को बर्बाद करने वाले नशे रूपी दानव पर भी प्रहार करने की है। आज इस साइकिल रैली में जो जोश और उत्साह दिखाई दे रहा है उसे देखकर मुझे पूरा विश्वास है कि हम सब मिलकर हरियाणा में नशे को खत्म करने के लिए इस मिशन में अवश्य सफल होंगे।
सांस्कृतिक संध्या के दौरान सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के डीआईपीआरओ ने लोगों को नशे के खिलाफ जागरूकता संदेश दिया।
वहीं भजन पार्टी कलाकारों धर्मबीर सिंह, मुकट लाल, हेतराम आदि कलाकारों व हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के नवीन पुनिया ग्रुप के कलाकारों सहित अन्य लोक कलाकारों द्वारा ड्रग फ्री हरियाणा थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों व स्वास्थ्य विभाग की ओर से मधु ने नशामुक्त पर व्याख्यान देते हुए आमजन विशेषकर युवाओं को ‘नशामुक्त हरियाणा’ का संदेश देते हुए नशे से दूर रहने का आह्वान किया गया।
यूथ वाइस फाउंडेशन टीम के सदस्यों धर्मेंद्र, देवांशु, प्रदीप, वरुण, सबा, अहमद आदि ने नुक्कड़ नाटक से नशा मुक्ति हरियाणा का संदेश दिया इस अवसर लोगों को नशा न करने की व नशे की सूचना देने की शपथ भी दिलाई गई। सांस्कृतिक संध्या में महाविद्यालय प्रवक्ता प्रभु दयाल द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग