मप्र राज्य निर्वाचन आयोग बनेगा अल्बानिया रिपब्लिक के संसदीय चुनाव में आब्जर्वर
- Admin Admin
- Apr 08, 2025

- अल्बानिया के इलेक्शन कमीशन ने दिया आमंत्रण
भोपाल, 8 अप्रैल (हि.स.)। उत्तरपूर्वी यूरोप के देश अल्बानिया रिपब्लिक के संसदीय चुनाव में मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ऑब्जर्वर के रूप में काम करेगा। अल्बानिया रिपब्लिक के इलेक्शन कमीशन ने मप्र राज्य निर्वाचन आयोग को ऑब्जर्वर के रूप में आमंत्रित किया गया है। यह जानकारी मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि अल्बानिया में 9 से 11 मई 2025 तक संसदीय निर्वाचन होना है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नॉलेज शेयरिंग प्लेटफार्म उपलब्ध होगा
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्थानीय निर्वाचन में किये गये विभिन्न नवाचारों जैसे पेपरलेस बूथ आदि के सफल प्रयोग के कारण अल्बानिया के निर्वाचन आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग को प्रेक्षक के रूप में आमंत्रित किया है। उन्होंने बताया है कि यह पहला राज्य निर्वाचन आयोग है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निर्वाचक प्रेक्षक के रूप में आमंत्रित किया गया है। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नॉलेज शेयरिंग प्लेटफार्म उपलब्ध होगा।
उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग अल्बानिया के निर्वाचन संबंधी बेस्ट प्रेक्टिसेज और नवाचारों को सीखेगा। साथ ही प्रदेश के आगामी स्थानीय निकायों के निर्वाचन में इनका उपयोग करने पर विचार करेगा। उन्होंने कहा कि यह आमंत्रण राज्य निर्वाचन आयोग के लिये एक गौरव की बात है और साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का एक महत्वपूर्ण कदम है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर