पलवल : बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, फसलों को हुआ भारी नुकसान
- Admin Admin
- Mar 15, 2025

पलवल, 15 मार्च (हि.स.)। देर रात मौसम में अचानक बदलाव के बाद जिले के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश हुई, जबकि अन्य क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी देखी गई। इस बदलाव ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि उन्हें फसलों में नुकसान की आशंका है।
होलिका दहन से पहले मौसम में अचानक परिवर्तन हुआ था, जिसके बाद तेज हवाएं चलीं और गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश से सड़कों पर पानी भर गया और ठंड का एहसास हुआ, जिसके कारण लोगों को गर्म कपड़े एक बार फिर से निकालने पड़े।
मौसम में इस बदलाव का सबसे ज्यादा असर किसानों पर पड़ा है, विशेष रूप से गेहूं, सरसों और अन्य रबी फसलों पर इसका असर हुआ है। फसलों पर पानी भर जाने से पैदावार प्रभावित होने की संभावना है। रबी की फसल अब कटाई के अंतिम चरण में पहुंच चुकी थी, ऐसे में बेमौसम बारिश ने किसानों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
किसान सुरेंद्र ,सुभाष ने बताया कि बेमौसम बारिश से उनकी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। उनका कहना है कि साल भर फसल पकने का इंतजार करते हैं, लेकिन तेज आंधी और बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया है। किसान अब प्रशासन से अपनी नष्ट हुई फसल की गिरदावरी कराने और उचित मुआवजा दिलवाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस साल फसल अच्छी हुई थी, लेकिन बेमौसम बरसात ने उनकी पूरी मेहनत को बर्बाद कर दिया है। उन्हें उम्मीद है कि सरकार उनकी स्थिति को समझेगी और उचित मुआवजा प्रदान करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग