पलवल: भोलडा क्षेत्र के खेतों में जलभराव का करवाया जाएगा समाधान : खेल मंत्री गौरव गौतम

मंत्री के आदेश पर अधिकारियों ने मौके पर जाकर बारीकी से किया निरीक्षण

पलवल, 7 जनवरी (हि.स.)। युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, खेल एवं कानून और विधायी राज्य मंत्री हरियाणा सरकार गौरव गौतम ने मंगलवार को खादर क्षेत्र के दौरे के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा ग्रामीणों की समस्या के अनुरूप भोलडा गांव के खेतों में भरे के पानी का मौके पर जाकर जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने जिला प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाकर उन्हें निर्देशित करते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द ग्रामीणों की इस समस्या का समाधान करवाएं, ताकि खेतों में जल भराव के कारण फसल खराब न होने पाए।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर ग्रामीणों को खेतों में जल भराव की समस्या से निजात दिलाएं। गांव खादर क्षेत्र के गांव भोलडा के आस-पास के खेतों में माइनर के ओवरफ्लो होने से जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि किसानों की फसलों को खराब नहीं होने दिया जाएगा और ना ही कृषि कार्यों को बाधित होने देंगे। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए खेल मंत्री गौरव गौतम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जलभराव की समस्या का शीघ्र समाधान करें और प्रभावित क्षेत्रों से पानी निकालने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करें, जल निकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें और किसानों को हर संभव सहायता प्रदान करें। साथ ही भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचने के लिए दीर्घकालिक योजनाएं बनाने पर भी जोर दिया गया है। उन्होंने किसानों से आह्ववान किया है कि वे स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग करें। सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर है। इस मौके पर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने विभागीय अधिकारियों के साथ जलभराव के खेतों का बारीकी से निरीक्षण किया और सभी को आश्वस्त किया कि ग्रामीणों की समस्या का समाधान जल्द से जल्द करवा दिया जाएगा।

इस अवसर पर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, एसडीएम ज्योति सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर