पलवल : पिकअप ने महिला को कुचला मौक पर मौत, मौके से ड्राइवर फरार
- Admin Admin
- Mar 26, 2025

पलवल, 26 मार्च (हि.स.)। जिले में एक महिला की सड़क हादसे में मौत का मामला सामने आया है। बुधवार काे महिला धतीर-मिंडकोला रोड पर पेड़ की छाया में लंच कर रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप ने उसे कुचल दिया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल में भिजवाया और फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान पूखन उर्फ रामदेवी अहीरवार के रूप में हुई है। वह मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के महंद वाडा गांव की रहने वाली थी। वह अपने पति भजनलाल के साथ पलवल के धतीर गांव में किराए पर रहती थी। दोनों यहां मजदूरी करते थे। घटना के समय दंपती धतीर-मिंडकोला रोड पर निरंजन के मकान पर काम कर रहे थे। दोपहर में गर्मी अधिक होने के कारण रामदेवी सड़क किनारे पेड़ की छाया में लंच करने बैठी। मिंडकोला गांव की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर चोटों के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पिकअप ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। जांच अधिकारी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल में भिजवाया और फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग