बोको में आरएचएसी चुनाव से पहले झड़पें, कार्यालयों और वाहनों पर हमला

कामरूप (असम), 25 मार्च (हि.स.)। राभा हसोंग स्वायत्त परिषद (आरएचएसी) चुनाव से पहले गमेरीमुरा, बोको में दो गुटों के बीच तनाव बढ़कर हिंसा में बदल गया। देखते ही देखते यह टकराव आगजनी और तोड़फोड़ में तब्दील हो गया।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि अज्ञात उपद्रवियों ने 24 नंबर लुकी निर्वाचन क्षेत्र से राभा हसोंग संयुक्त संघर्ष समिति और एनडीए की उम्मीदवार तिलोत्तमा राभा के कार्यालय को आग के हवाले कर दिया। इसी दौरान, एक अन्य समूह ने गमेरीमुरा एआरएसयू कार्यालय पर हमला कर वहां जमकर तोड़फोड़ की और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

हिंसा के दौरान वाहनों को भी निशाना बनाया गया। एक मोटरसाइकिल को आग लगा दी गई, जबकि दूसरी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को तत्काल हस्तक्षेप करना पड़ा।

बोको पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित करने के लिए तैनात की गई। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर