पंचायत एवं नगरीय निकाय रिक्त पदों के उपचुनाव की अधिसूचना जारी, 8 को नामांकन 19 को मतदान
- Admin Admin
- Feb 05, 2025
मुरादाबाद, 05 फरवरी (हि.स.)। मुरादाबाद के जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह ने बुधवार को बताया कि जिला और क्षेत्र पंचायत सदस्य के रिक्त पदों के उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। 8 फरवरी को नामांकन और 19 फरवरी को मतदान किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह के अनुसार जिला पंचायत सदस्य वार्ड -25 बिलारी (अनुसूचित जाति महिला) और क्षेत्र पंचायत कुंदरकी के वार्ड संख्या 35 भांडरी और कौंडारी के रिक्त पदों पर उपचुनाव कराया जाना है। इस मामले में नामांकन आठ फरवरी की सुबह दस से शाम चार बजे तक होगा। नामांकन पत्रों की जांच 10 फरवरी को दस बजे से निर्धारित है। उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि 11 फरवरी और मतदान 19 फरवरी की सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल