बलरामपुर : 24 अप्रैल को मनाया जाएगा पंचायती राज दिवस, 60 ग्राम पंचायतों में शुरू होंगे अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र

बलरामपुर, 23 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर जिले के अन्तर्गत प्रथम फेज में छह विकासखण्ड अन्तर्गत 10-10 ग्राम पंचायतों कुल चयनित 60 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र का शुभारंभ किया जायेगा। इसके माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर ही ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं अन्तर्गत डीबीटी के माध्यम से प्राप्त होने वाली राशि का ग्राम पंचायत स्तर पर ही नगद आहरण करने की सुविधा दी जाएगी साथ ही विभिन्न योजनाओं की ऑनलाईन जानकारी के साथ नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

इसके लिये ग्राम पंचायत में कार्यरत वीएलई एवं सरपंच के मध्य एक वर्ष का एमओयू हस्ताक्षर किया गया है। अब आम जनों को ग्राम पंचायत में ही नगद आहरण की सुविधा प्राप्त होगी। जिसके लिये हितग्राहियों को किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त राशि या शुल्क नहीं देना होगा। यह सुविधा निःशुल्क होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर