
जोधपुर, 19 अपै्रल (हि.स.)। मारवाड़ में इन दिनों आसमान से अंगारे बरसने लगे हैं तेज धूप के चलते आमजन जीवन भी खासा प्रभावित है। इसके चलते दोपहर बारह से शाम चार बजे तक शहरवासियों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील प्रशासन की ओर से की गई है। दूसरी तरफ इसी विकट गर्मी में जोधपुर के श्री औघडऩाथ आश्रम के श्री दिगंम्बर नागराजपुरी महाराज इन दिनों हठयोग कर रहे हैं। इसके तहत दोपहर बारह बजे से दो बजे तक 50 डिग्री से अधिक तापमान के बीच पांच अग्निकुंड के मध्य हठयोग अग्नि तपस्या कर रहे हैं।
इस तपस्या के प्रथम चरण की शुरूआत मुलाना से हुई है। जो अलग अलग जगहों पर पांच चरणों के साथ सम्पन्न होगी। श्री दिगम्बर इससे पूर्व पिछले साल भी इसी तरह की तपस्या कर चुके हैं। तेज गर्मी के बीच आसन लगाकर तप करते संत को देखकर आस पास के गांवों से श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩे लगी है। आस पास के गांवों से श्रद्धालु सेवाएं दे रहे हैं। केशरसिंह ने बताया कि इसे हठयोग कहा जाता है। श्री दिगम्बर इससे पूर्व भी सर्दियों के समय शीतल जलधारा तपस्या कर चुके हैं। तपस्या को लेकर ग्रामीणों में भी अपार उत्साह है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश