सोनीपत: पंडित श्रीराम शर्मा ने अंग्रेजों के जुल्म के खिलाफ किया संघर्ष: अरविंद शर्मा

-15 जनवरी को आदमकद प्रतिमा का अनावरण

करेंगे मुख्यमंत्री

सोनीपत, 13 जनवरी (हि.स.)।

प्रदेश

के सहकारिता, जेल एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने पंडित श्रीराम शर्मा को महान

स्वतंत्रता सेनानी, साहित्यकार और इतिहासकार बताया। उन्होंने कहा कि पंडित श्रीराम

शर्मा ने अंग्रेजों के जुल्म और दमन के खिलाफ संघर्ष करते हुए देश की आजादी के लिए

अपना जीवन समर्पित किया। उनका बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा।

मंत्री

ने बताया कि 15 जनवरी को रोहतक के पंडित श्रीराम पार्क में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

पंडित श्रीराम शर्मा की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में

गोहाना से लोग शामिल होंगे। डॉ. अरविंद शर्मा ने जनता को कार्यक्रम में शामिल होने

का निमंत्रण देते हुए कहा कि पंडित श्रीराम शर्मा ने महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन

में सक्रिय भाग लिया और अंग्रेजों द्वारा 10 साल से अधिक जेल में कैद रहने के बावजूद

आजादी के प्रति संकल्पित रहे।

उन्होंने

बताया कि पंडित श्रीराम शर्मा ने हरियाणा के इतिहास पर कई किताबें लिखीं, जिनमें हरियाणा

का इतिहास और हरियाणा के नवरत्न प्रमुख हैं। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित कक्कड़,

संजय मेहंदीरत्ता, रमन भाटिया, गुलशन उप्पल, केएल पिपलानी, प्रदीप वधवा, निशु खुराना,

सौरभ खुराना, सुरेंद्र कालड़ा, अरुण बडोक, ललित अधलखा, जितेंद्र गैरा, राजेंद्र गुलाटी,

रिंकू छाबड़ा, प्रवीण मेहंदी दत्ता आदिउपस्थितरहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर