अपडेट : डंपर की चपेट में आने से पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल, गुस्साए लोगों ने डंपर में लगाई आग
- Admin Admin
- Jan 03, 2025

उत्तर दिनाजपुर, 03 जनवरी (हि. स.)। उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज शिल्पीनगर का पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग इलाका शुक्रवार अपराह्न एक सड़क दुर्घटना के बाद रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। शुक्रवार को पिता अपनी बेटी के साथ बाइक से जा रहे थे। अचानक विपरीत दिशा से आ रहे डंपर की चपेट में आने से पिता बाइक से गिर गए और उनकी मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे के बाद स्थानीय निवासी सड़कों पर उतर आए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। डंपर में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई। खबर पाकर रायगंज पुलिस जिला के अतिरिक्त अधीक्षक कुंतल बनर्जी घटनास्थल पर गये। बाद में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायगंज के चंडीतला निवासी 65 वर्षीय सुभाष दे सरकार अपनी बेटी सुष्मिता को उसके कार्यस्थल तक पहुंचाने जा रहे थे। सुष्मिता दे सरकार एक स्थानीय नर्सिंग होम में नर्स हैं। अपनी बेटी को वहां ले जाते समय हुए दुर्घटना में सुभाष दे सरकार की मौत हो गयी। सुष्मिता घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद इलाके में भारी हंगामा शुरू हो गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय