पानीपत में अमन व चैन के लिए 43 मस्जिदों में पढ़ी गई ईद की नमाज
- Admin Admin
- Mar 31, 2025

पानीपत, 31 मार्च (हि.स.)। पानीपत में ईद का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पानीपत की करीब 43 मस्जिदों में ईद की नमाज अता की गई,जिनमें करीब सवा लाख श्रद्धालुओं ने नमाज़ पढ़ी। मस्जिद माईजी कॉलोनी के इमाम मौलाना नसीम खान ने बताया कि एक माह के रोजे रखने के बाद चांद के दिन रोजे समाप्त होते हैं। उसके बाद यह ईद का त्योहार आता है,जिसको भाईचारे के रूप में मनाते हैं और एक दूसरे को गले लगाकर मुंह मीठा कराते है।
हजरत ख्वाजा शमशुद्दीन तुर्क पानीपती में भी ईद का त्यौहार बड़ी शानो ए शौकत से मनाया गया,जिसमें हाफिज सैयद मेराज हुसैन साबरी ने दो मर्तबा नमाज कराई, और अपने देश में अमनो अमान की दुआ कराते हुए सर्व समाज की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ मांगी। इस अवसर पर मिठाइयां बांटी गई और सबको ईद की दिली मुबारकबाद दी गई। ईद के इस मुबारक मौके पर दरगाह के खादिम ए खास हामिद हसन और आलम भाई, वसीम भाई, नसीम, मौलवी कारी नसीम प्राण रत्नाकर ,सुरेश कांगड़ा , विशाल कांगड़ा,सुलेख टांक और बहुत से गण मान्य व्यक्ति एवं, भारी संख्या में लोग मौजूद रहे l
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा