गुजरात में उत्तरवाहिनी नर्मदा की परिक्रमा 29 मार्च से शुरू होगी
- Admin Admin
- Mar 21, 2025

-एक महीने तक चलने वाली 14 किलोमीटर की नर्मदा परिक्रमा में लाखों श्रद्धालु जुड़ेंगे
नर्मदा, 21 मार्च (हि.स.)। नर्मदा जिले में हर साल होने वाली उत्तर वाहिनी माता नर्मदा की परिक्रमा इस साल चैत्र अमावस्या पर 29 मार्च से शुरू होगी और एक महीने तक 27 अप्रेल तक चलेगी। इस दौरान गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्यप्रदेश से लाखों श्रद्धालु इसमें शामिल होंगे।
नर्मदा जिले के राजपीपला स्थित रामपुरा घाट स्थित रणछोड़राय मंदिर से उत्तरवाहिनी नर्मदा की परिक्रमा शुरू होती है। इसके बाद यह शहेराव घाट, तिलकवाडा मणिनागेश्वर मंदिर, रेंगणघाट, कीडीमकोडी घाट होकर वापस रामपुरा घाट पहुंचती है। श्रद्धालु यहां स्नान कर परिक्रमा को पूरा करते हैं। श्रद्धालु इस पूरे रूट में करीब 14 किलोमीटर की पदयात्रा करते हैं, जिसमें उन्हें करीब 5 से 6 घंटे का समय लगता है।
धार्मिक मान्यता के अनुसार उत्तर वाहिनी नर्मदा की परिक्रमा का फल सम्पूर्ण नर्मदा नदी की परिक्रमा के बराबर माना जाता है। दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर पूर्व तैयारी में जुट गया है। समग्र रूट में लाइट, पानी, शेड, सेवा केन्द्र समेत अस्थाई ठहरने के लिए डोम की व्यवस्था की गई है। हाल सहेराव से तिकलवाडा घाट पर 3 करोड़ रुपये की लागत से अस्थाई कच्चा पुल बनाया जा रहा है। इसके साथ ही रेजिडेंट एडिशनल कलक्टर (आरएसी) सीके उंधाड की अध्यक्षता में पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड के प्रतिनिधि और जिले के अधिकारियों के साथ परिक्रमा के दौरान की व्यवस्था के संबंध में नर्मदा किनारे विजिट की गई।
सीके उंधाड ने बताया कि आगामी 29 मार्च से 27 अप्रेल तक चलने वाले उत्तरवाहिनी नर्मदा की परिक्रमा के सुचारू रूप से संचालन के लिए कलक्टर सभाखंड में मीटिंग की गई। इस बैठक में गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड के प्रतिनिधि खासतौर से मौजूद रहे। वीडियो प्रजेंटेशन से परिक्रमा पथ पर उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में लाइट, पानी, टॉयलेट, बाथरूम, स्थान के लिए फव्वारा, सीसीटीवी कैमरा, बैठक व्यवस्था, बेरिकेटिंग, साइन बोर्ड समेत पार्किंग आदि की व्यवस्था की समीक्षा की गई। साथ ही कच्चे पुल, सेल्फी प्वॉइंट, वॉच टावर, फायर सेफ्टी, एनाउंसमेट, म्यूजिक सिस्टम सभी पहलुओं पर चर्चा की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय