राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्तुत की गई गंणतंत्र दिवस पर मिली ट्रॉफी

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दी

गांधीनगर, 5 फरवरी (हि.स.)। गुजरात की झांकी को लगातार तीन वर्षों 2023, 2024 और 2025 के दौरान मिली विजेता ट्रॉफी को बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्तुत किया गया। मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने गुजरात की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी।

गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड में विभिन्न राज्यों ने नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर प्रस्तुत की जाने वाली झांकियों में गुजरात की झांकी ने पिछले तीन वर्षों से ‘पॉपुलर चॉइस’ श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल कर हैट्रिक लगाई है। यहां यह उल्लेखनीय है कि गुजरात की झांकी ने ‘पॉपुलर चॉइस’ श्रेणी अवॉर्ड में अव्वल रहने की परंपरा 2023 के 74वें गणतंत्र दिवस परेड से शुरू की थी। उस परेड में राज्य सरकार ने ‘क्लीन-ग्रीन एनर्जी युक्त गुजरात’ की थीम पर आधारित झांकी में प्रधानमंत्री के नवीकरणीय ऊर्जा के अधिकतम उपयोग के आह्वान को साकार करने में गुजरात की पहल को प्रस्तुत किया गया था। गत वर्ष यानी 2024 के 75वें गणतंत्र पर्व की राष्ट्रीय परेड में गुजरात की प्रस्तुत ‘धोरडो, वर्ल्ड बेस्ट टूरिज्म विलेज- यूएनडब्ल्यूटीओ’ विषय पर आधारित झांकी को भी ‘पॉपुलर चॉइस’ श्रेणी में पहला स्थान मिला था। इतना ही नहीं, सर्वश्रेष्ठ झांकी के लिए निर्णायकों के पैनल-जूरी की चॉइस में भी गुजरात की इस झांकी ने 2024 में दूसरा स्थान प्राप्त किया था।

इस वर्ष 76वें गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड में नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर प्रस्तुत की गई गुजरात की झांकी ‘गुजरात : आनर्तपुर से एकता नगर तक - विरासत से विकास का अद्भुत संगम’ को ‘पॉपुलर चॉइस’ श्रेणी में सर्वाधिक वोट प्राप्त हुए थे। इस प्रकार गुजरात ने ‘पॉपुलर चॉइस’ श्रेणी में लगातार तीसरे वर्ष पहला स्थान हासिल कर जीत की हैट्रिक लगाई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर