भाजपा स्थापना दिवस पर पार्टी ध्वज फहराकर किया महापुरुषों के बलिदान और कार्यकर्ताओं के परिश्रम को नमन
- Admin Admin
- Apr 06, 2025

भागलपुर, 06 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं पार्टी के सक्रिय नेता अर्जित शाश्वत चौबे ने अपने आवास पर भाजपा का ध्वज फहराकर राष्ट्र सेवा को समर्पित इस महान संगठन के गौरवशाली इतिहास को नमन किया।
इस अवसर पर चौबे ने भाजपा के संस्थापक महापुरुषों के बलिदान, त्याग और दूरदर्शिता को स्मरण करते हुए सभी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और जनसेवा के प्रति समर्पण को सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक विचारधारा है जो ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, और सबका प्रयास’ के संकल्प के साथ देश को विकसित भारत की दिशा में आगे बढ़ा रही है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे संगठन की मूल विचारधारा को आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को और सशक्त करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर