आशीर्वाद बस ने बाइक में मारी टक्कर, पति की माैत

दुमका, 9 मई (हि.स.)। जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ पर सिमनीजोड़ मोड़ के समीप यात्री आशीर्वाद बस ने बाईक सवार दंपति को ठोकर मार दी। इससे पति की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। दंपति शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के नवपहाड़ गांव के रहने वाला है।

मृतक का नाम पांचू मियां (68) और पत्नी का नाम फातिमा बीबी (63) है। जानकारी के अनुसार दंपत्ति अपने बाइक से चिरुड़ी सीएसपी बैंक गया था और पैसा निकासी कर वापस अपना घर लौट रहा था। इसी क्रम में दुमका से रामपुरहाट जा रही आशीर्वाद बस ने टक्कर मार दी। इससे पति का मौत घटनास्थल पर हो गयी और पत्नी घायल हो गई।

सूचना पर शिकारीपाड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद बस मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने बस को बंगाल सीमा लौड़ीपहाड़ी के पास जब्त कर शिकारीपाड़ा थाना ले आयी। पूलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि बस चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

   

सम्बंधित खबर