पटियाला में पुलिस व आबकारी विभाग ने जब्त किया 600 लीटर मीथेनॉल केमिकल

पटियाला पुलिस ट्रक की जांच करते हुए


चंडीगढ़, 13 मई । पटियाला जिला पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर 600 लीटर मीथेनॉल केमिकल की बड़ी खेप जब्त की है।

पुलिस ने बाबा बंदा सिंह बहादुर शंभू-बनूड़ रोड पर तेपला पुलिस चौकी के पास एक ट्रक से यह मीथेनाॅल केमिकल जब्त किया है। इस मीथेनॉल केमिकल का उपयोग अवैध शराब के उत्पादन में किए जाने का संदेह है। यह खुलासा पटियाला के जिला पुलिस प्रमुख वरुण शर्मा ने मंगलवार को किया है।

मंगलवार काे पत्रकार वार्ता में एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह अमृतसर के मजीठा में नकली शराब से लाेगाें की माैत के बाद डीआईजी बॉर्डर रेंज काे यह सूचना मिली थी कि दिल्ली के ट्रांसपोर्ट नगर से मीथेनॉल केमिकल की खेप पंजाब आ रही है। इस पर डीजीपी पंजाब के आदेश मिलने पर पटियाला पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर तुरंत चौकसी बरतते हुए तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि दिल्ली से पंजाब आ रहे इस ट्रक को तेपला के पास घेरकर पकड़ा गया। इस पर तीन ड्रमों में 600 लीटर मीथेनॉल केमिकल बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि मीथेनॉल की यह खेप दिल्ली से लाई जा रही थी, जिसके तार मजीठा नकली शराब से जुड़े होने का संदेह है और अगर यह आगे अपने स्थान पर पहुंच जाती तो इससे तैयार होने वाली नकली और जहरीली शराब तैयार करके बेचने से और भी सैकड़ों लोगों की मौत हो सकती थी। एसएसपी ने बताया कि नकली शराब के तस्करों के विरुद्ध की गई कार्रवाई के दौरान एसपीडी गुरबंस सिंह बैंस, डीएसपी हरमनजीत सिंह चीमा, आबकारी विभाग के सहायक कमिश्नर राजेश ऐरी की निगरानी में इस टीम में आबकारी ईटीओ रूपिंदरजीत सिंह, थाना शंभू के प्रमुख इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह, आबकारी इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह, गोपाल शर्मा और रजनीश कुमार सहित आबकारी पुलिस और तेपला चौकी इंचार्ज जजविंदर सिंह शामिल थे।

---------------

   

सम्बंधित खबर