पानीपत में पत्नी ने लगाया पति पर जबरन वेश्यावृत्ति कराने का आरोप
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

पानीपत, 9 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत में एक पति द्वारा अपनी पत्नीक ो वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है। थाना सेक्टर 29 में दी शिकायत में शहाना निवासी धूपसिंह नगर ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी सईद पुत्र सद्दीक के साथ 9 वर्ष पहले हुई थी। उसका पति सईद गलत किस्म का ओर नशा करने वाला व्यक्ति है। रोज़ नशे में धुत होकर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता है। महिला के अनुसार उसके पिता द्वारा दी गई सारी ज्वेलरी बेच का खा गया। पांच साल तक उसे कोई औलाद नहीं होने पर उसके पति सईद व ससुर सद्दीक ने उससे वेश्यावृत्ति कराने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। उसको भूखा प्यासा रखा जाता साथ ही गंदी गलियां दी जाती। हद तो तब हो गई जब पति ने मुझे कमरे में निर्वस्त्र कर दरवाजा खोल दिया और बोला कि अगर तूने मेरी बात नहीं मानी तो तुझे गली में ऐसे ही घुमाऊंगा। थाना प्रभारी सेक्टर 29 ने बताया शहाना ने पहले अपने बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष रिकॉर्ड करा दिए है और कोर्ट के आदेश पर हमने शहाना की शिकायत पर मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा