महंगाई के खिलाफ महिला समिति का विरोध, सरकार से जनविरोधी फैसले वापस लेने की मांग
- Admin Admin
- Apr 10, 2025

नाहन, 10 अप्रैल (हि.स.)। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने प्रदेश सरकार द्वारा रसोई गैस सिलेंडर और बस किराया बढ़ाने के फैसले का कड़े शब्दों में विरोध किया है। समिति का कहना है कि जब आम जनता पहले से ही महंगाई और बेरोज़गारी की मार झेल रही है, ऐसे समय में इस प्रकार की वृद्धि पूरी तरह जनविरोधी और असंवेदनशील है।
महिला समिति ने स्वास्थ्य सेवाओं पर सेवा कर लगाए जाने के निर्णय को भी जनविरोधी बताया और कहा कि इससे आम लोगों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। समिति ने सवाल उठाया कि सरकार एक ओर विधायकों और मंत्रियों के भत्ते बढ़ा रही है, वहीं दूसरी ओर आम जनता की जेब पर डाका डाल रही है।
पूर्व राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर ने कहा कि जनवादी महिला समिति इन नीतियों के खिलाफ जन अभियान चलाएगी और सरकार से मांग करती है कि ये फैसले तुरंत वापस लिए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जनभावनाओं का सम्मान नहीं किया, तो जनता का विरोध तेज़ होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर