प्रशासनिक सुधार विभाग के मंडलीय कार्यालय का कमिश्नरी परिसर में उद्घाटन

वाराणसी, 04 अप्रैल (हि.स.)। प्रशासनिक सुधार विभाग के मंडलीय कार्यालय का शुक्रवार को वाराणसी कमिश्नरी परिसर में भव्य उद्घाटन हुआ। अपर आयुक्त (प्रशासन) राकेश कुमार गुप्ता एवं अपर आयुक्त प्रथम सुभाष चंद्र यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया।

प्रशासनिक सुधार विभाग राज्य सरकार के विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर उनकी व्यवस्थाओं की जांच-पड़ताल करता है और सुधार के लिए सुझाव देता है। पूर्व में यह कार्यालय भुवनेश्वर नगर के अर्दली बाजार में स्थित था, जिसे अब कमिश्नरी परिसर में स्थानांतरित कर दिया गया है।

उद्घाटन समारोह में विभाग की निरीक्षक प्रज्ञा सिंह सहित प्रशासनिक सुधार विभाग एवं कमिश्नरी कार्यालय के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर