पत्नी से क्षुब्ध कोल्डस्टोर कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फतेहपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। जिले में बुधवार को एक कोल्डस्टाेर कर्मचारी ने पत्नी से फोन में हुए विवाद के कमरे में लगे पंखे के सहारे अगौछे से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।

जहानाबाद थाना में तैनात चाैकी इंचार्ज दिनेश यादव ने बताया कि कन्नौज‌ जिले के थाना इंद्रगढ़ के गांव‌ शाह नगर निवासी गौरव शर्मा (30) जहानाबाद थाना क्षेत्र के कलाना गांव के पास अमौली मार्ग के किनारे स्थित गरिमा कोल्ड स्टोर में पिछले माह फरवरी से लोडिंग‌‌ का काम करता था। सहकर्मियों से पूछताछ में पता चला है कि गौरव का उसकी पत्नी से मोबाइल पर अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद हुआ करता था। आज सुबह भी विवाद हुआ, जिससे क्षुब्ध होकर उसने कोल्ड स्टोर परिसर में स्थित अपने कमरे में दरवाजा अंदर से बंद कर पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मैनेजर मोनू अवस्थी जब उसे देखने कमरे में जंगले से अंदर देखा कि गौरव फांसी के फंदे से लटकता दिखा। कमरे का दरवाजा तोड़ कर शव को नीचे उतार कर कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। फोरेंसिक टीम को बुला कर साक्ष्य जुटाये गये हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसी के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार

   

सम्बंधित खबर