जिले के पटवारी अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चतकालीन हड़ताल पर

अजमेर, 15 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान पटवार संघ के प्रदेशव्यापी आह्वान पर नौ सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के पटवारियों ने तहसील और जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया।

राजस्थान पटवार संघ के जिला अध्यक्ष दीपक चौधरी ने बताया कि प्रदेशभर में पटवारी ऑनलाइन और ऑफलाइन हड़ताल पर हैं। यह हड़ताल 13 जनवरी से शुरू हुई है। बुधवार को अजमेर में जिला पटवार संघ कार्यालय पर धरना दिया गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद जिले के पटवारी अपनी मांगों के समर्थन में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

चौधरी ने कहा कि संघ की नौ सूत्रीय मांगों में गिरदावरी एक्ट में संशोधन, डीपीसी की प्रक्रिया में तेजी, पटवार मंडल व भू अभिलेखों के लिए वित्तीय स्वीकृति, और 752 नवसृजित गिरदावर पदों की फाइल को मंजूरी देना शामिल है। पटवार संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर