सोनीपत: हरियाणा अट्टा-पट्टा खेल एसोसिएशन अध्यक्ष बने पवन खरखौदा
- Admin Admin
- Jan 12, 2025
सोनीपत, 12 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा
अट्टा-पट्टा खेल एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन एवं त्रि-वार्षिक चुनाव खरखौदा में रविवार
को सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्व सम्मति से विधायक पवन खरखौदा को हरियाणा एसोसिएशन का प्रधान
बनाया गया। इस अवसर पर पदाधिकारियो ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
विधायक
पवन खरखौदा ने कहा कि जिस तरह वे विधायक बनकर खरखौदा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार
कार्य कर रहे हैं। इसी तरीके से हरियाणा अट्टा-पट्टा संगठन में भी अध्यक्ष पद पर कार्य
करेंगे और इस खेल को आगे शिखर तक लेकर जाएंगे। हरियाणा अट्टा- पट्टा संगठन का चुनाव
कराया गया। जिसमें विधायक पवन खरखौदा को प्रधान, सुभाष राहुल, विकास भनवाला, रविंद्र
चौहान गुड़गांव को उप प्रधान, डॉक्टर दीपेंद्र आर्य रोहतक को महासचिव, सोमबीर आर्य
सोनीपत को कोषाध्यक्ष, सुशील शास्त्री, मनीषा सलामुद्दीन करनाल को सह सचिव, मनीष बूरा
महेंद्रगढ़ व सुनील झज्जर को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया गया हैं । यह
चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ है। इस मौके पर पवन शर्मा, नरेश पिपली, सुशील खांडा,
दीपक, राहुल रंगा आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना