पर्यावरण और ऊर्जा संरक्षण पर प्रतियोगिता आयोजित

नाहन, 9 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीपीसीएल) की प्रस्तावित रेणुकाजी बाँध परियोजना के तहत पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन योजना के अंतर्गत विद्यालय प्रतियोगिता योजना के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय-पनार, ग्राम पंचायत पनार में पर्यावरण और ऊर्जा संरक्षण विषय पर प्रश्नोतरी और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में कुल 4 टीमों ने भाग लिया, जिनमें ग्रुप सी की हर्षिता, दीना, शालू और आरूषी की टीम ने 105 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता छात्रों को रेणुकाजी बाँध परियोजना द्वारा प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस अवसर पर छात्रों को हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा संचालित परियोजनाओं के साथ-साथ पर्यावरण और ऊर्जा संरक्षण के महत्व के बारे में भी अवगत करवाया गया।

कार्यकारी महाप्रबंधक ई. संजीव कुमार और वरिष्ठ प्रबंधक डॉ. नीरज सिंघल ने बताया कि इस तरह के आयोजन पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन योजना के तहत परियोजना प्रभावित स्कूलों में आयोजित किए जाते हैं ताकि छात्रों को पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन योजना के बारे में जागरूक किया जा सके और उन्हें इसके महत्व के बारे में जानकारी दी जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर